करवा चौथ पर सासू मां हो जाएंगी खुश, अगर आप तोहफे में देंगी ये चीजें

करवा चौथ 2024 इस साल 20 अक्टूबर दिन सोमवार 2024 को है। इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रख कर करवा चौथ की पूजा और कथा आदि पढ़ने के साथ ही शाम को 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं। फिर, चंद्रमा का पूजन करके अर्घ देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं।
करवा चौथ का व्रत रखने से पहले बहू को हर सास अपने हाथों सरगी की थाल देती हैं। उसी तरह अगर आप भी इस साल अपनी सासू मां को भेंट में कुछ गिफ्ट देना चाहती हैं, तो इस करवा चौथ अपनी सास के लिए आप भी कुछ ऐसा खरीद सकती हैं जिसे देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। मगर अब भी आपको बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि सासू मां को खुश करने के लिए कैसे गिफ्ट्स दिए जाएं तो चलिए हम आपकी तोहफे की सलाह देने में मदद करते हैं।